April 21, 2017

BSTC Exam के Admit card देखने के लिये क्लिक करें

 
   
University of kota द्वारा आयोजित BSTC exam के एडमिट card university की official वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं जिन्हें आप निम्न मे से कोई एक जानकारी सबमिट कर डाउनलोड कर सकते हैं।
Official website :- http://www.bstc2017.com
  • Form Number
  • Form Token Number
  • Roll Number
  • General Details
  • Mobile Number 
  BSTC एग्जाम का आयोजन 30 अप्रैल 2017 , रविवार दोपहर 2 से 5 बजे आयोजित होगा।

April 10, 2017

सभी स्मार्टफोन मोबाइल उपयोग करने वाले यूजर इसे जरूर पढ़े

 
 
आज के समय में स्मार्टफोन के द्वारा जीवन के कई काम आसानी से होने लगे हैं और काम करने समय की बचत भी होने लगी हैं इसलिए स्मार्टफोन सबकी एक जरुरत बन गया हैं , जब मोबाइल फ़ोन का उपयोग इतना आम हो चुका है, हम इससे जुड़ी सावधानियाँ और ख़तरों के बारे में सोचना भूल जाते है। आख़िर मोबाइल भी एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ही है जो बिजली और तरंगों के उपयोग से कार्य करता है और इसके उपयोग के लिए अच्छे दिशा निर्देश / गाइड लाइन आवश्यक है।

मोबाइल के उपयोग के दौरान हमें क्या क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए इसके लिए भारत सरकार के “टेलीकॉम विभाग” ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए है, जिनका पालन हर मोबाइल फ़ोन का उपयोग करने वाले को करना चाहिए।
ये है भारत सरकार के टेलिकॉम विभाग द्वारा मोबाइल उपयोग के लिए जारी गाइडलाइन:

  •  शरीर से दूरी रखें : जितना हो सके मोबाइल फ़ोन को शरीर से दूर रखें ।

फ़ोन को कान पर रखने के बजाय ब्लूटूथ हेडसेट का प्रयोग करें
मोबाइल को स्पीकर मोड में डाल कर चेहरे से दूर रख कर बात करें
रात को सोते समय मोबाइल को तकिये के पास या बिस्तर में साथ लेकर ना सोएँ


  •  फ़ोन को कान/सिर से दबाकर प्रयोग ना करें : क्यों की मोबाइल जितना आपके पास होता है उसके विकरण उतने ही ज़्यादा होते है।
  •  मोबाइल पर लम्बी बातें करने से बचें : हालाँकि आपको मोबाइल कम्पनियाँ ढेर सारे अनलिमिटेड मोबाइल कालिंग प्लान दे रही है,लेकिन मोबाइल फ़ोन पर लम्बी बातें आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं है।
  • जितना हो सके संवाद के लिए SMS और WhatsApp संदेश इत्यादि का उपयोग करें, मोबाइल फ़ोन कॉल का उपयोग कम से कम करें।
  • सिग्नल weak है, तो ना करें बात : मोबाइल फ़ोन का सिग्नल कमज़ोर होने पर फ़ोन से आने वाले सिग्नल की रेडीएशन और अधिक बढ़ जाती है, इसलिए जहाँ अच्छा सिग्नल मिले उसी स्थान पर स्थिर रह कर बात करें।
  • कॉल कनेक्ट हो तभी कान पर रखें : जब भी आप किसी को कॉल करते है, आपको स्क्रीन से कॉल के कनेक्ट होने की सूचना मिल जाती है। मोबाइल को कान पर तभी रखें जब आपका कॉल सामने वाले से कनेक्ट हो चुका है, ऐसा करने से आप कम से कम समय मोबाइल को कान पर रखेंगे।
  •  हो सके तो लैंडलाइन का उपयोग करें :लैंडलाइन से कॉल करते समय विकरण का कोई ख़तरा नहीं होता है, इसलिए यदि आपका बहुत ज़्यादा समय कॉल में जाता है तो बेहतर है आप लैंडलाइन लगवा कर उसी का प्रयोग करें।
  • शरीर में मेडिकल इंप्लांट से मोबाइल दूर रखें :यदि शरीर में किसी तरह का मेडिकल यंत्र इंप्लांट किया हुआ है, तो मोबाइल को उससे 15 cm से दूर ही रखें।
  • मोबाइल का SAR 1.6 W/kg से कम ही हो :SAR यानी Specific Absorption Rate मोबाइल से निकालने वाले रेडीएशन का पैमाना होता है, मोबाइल ख़रीदते समय जाँच लें की SAR की मात्रा 1.6 W/kg से कम ही हो
  •  रात्रि के समय मोबाइल से अँधेरे में यूज़ न करे क्योकि मोबाइल की स्क्रीन की चमक के लगातार प्रयोग से आँखों की रौशनी भी कम हो सकती हैं और ज्यादा यूज़ से आँखों की रौशनी भी जा सकती हैं ।


April 1, 2017

सेना रैली भर्ती 2017 आवेदन प्रक्रिया

सेना रैली भर्ती 2017 आवेदन प्रक्रिया
पाली,जोधपुर,डुंगरपुर,जैसलमेर,जालौर,बंसवारा,बाड़मेर,
सिरोही,उदयपुर,प्रतापगढ़

रैली का स्थान
खेल गांव,
चित्रकूट नगर,
उदयपुर

आवेदन शुरू की तारीख-25-03-2017
आवेदन अंतिम तिथि-03-05-2017
रैली प्रारंभ तिथि-20-05-2017
रैली समाप्ति तिथि-26-05-2017
योग्यता 10 पास

Online form भरने से पहले निम्नलिखित
दस्तावेज़ उम्मीदवार के पास होना आवश्यक है,
1.    आवेदक का नाम

2.    पिता का नाम

3.    माता का नाम

4.    जन्म तारीख

5.    High School/Metric certificate का नंबर
जो की शिक्षा बोर्ड के द्वारा दिया गया हो.

6.    ई. मेल. आई. डी. (valid email address):
प्रत्येक आवेदक के पास अपना valid email address होना चाहिए

7.   Mobile Number: प्रत्येक आवेदक के पास अपना mobile number होना चाहिए
जिस पर भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी आवेदक को स्ंदेश द्वारा समय-समय पर मिलती रहे,

8.  आवासीय विवरण: आवेदक को अपने जिला, राज्य,
तहसील और ब्लॉक का विवरण (जहाँ का निवासी हो) देना आवश्यक है
9.   Photograph: पासपोर्ट साइज फ़ोटोग्राफ़

10.  हस्ताक्षर: Scan किया हुआ हस्ताक्षर का photo, यह हस्ताक्षर photo application form पर डाला जाएगा.

11.   सैक्षणिक योग्यता: आवेदक को योग्यता के अनुसार
(दसवीं/उससे अधिक शिक्षा का ब्योरा),  जिस पद के लिए आवेदन किया जा रहा है,
देना आवश्यक है and NCC Certificates if held.

12.  आधार कार्ड: सेना मे भर्ती होने वाले उम्मीदवारो को आर्मी भर्ती के समय अपना आधार कार्ड पास मे रखना चाहिए।

March 30, 2017

100 Important Computer Questions in hindi

 

1. सेविंग की प्रक्रिया है – मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना
2. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी
3. C.A.D. का तात्पर्य है – कंप्यूटर एडेड डिजाइन
4. ओरेकल है – डाटाबेस सॉफ्टवेयर
5. असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
6. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है – सी-ब्रेन
7. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? – मेश
8. वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है – टर्मिनल
9. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANET
10. लिनक्स एक उदाहरण है – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का

11. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग
12. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है – डीबगिंग
13. सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है –कंट्रोल यूनिट
14. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं – इनपुट
15. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? – चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
16. A.L.U. का पूरा नाम होता है – Arithmetic logic unit
17. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है – सी. पी.यू.
18. कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है – कंट्रोल यूनिट
19. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
20. ALU परिचालन संपन्न करता है – अर्थमैटिक

21. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है – प्रोसेसर
22. CRAY क्या है? – सुपर कंप्यूटर
23. टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ? – तृतीय पीढ़ी
24. वह उपकरण जो हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है? – पीडीए
25. कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? – दो प्रकार के
26. प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है – माउस को
27. ट्रैक बाल उदाहरण है – पॉइंटिंग डिवाइस
28. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है? – प्रिंटेड आउटपुट
29. सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को कहते हैं – इनस्टॉलेशन
30. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है? – रैम

31. डीवीडी उदाहरण है – ऑप्टिकल डिस्क
32. CD-RW का पूरा नाम है – Compact Disc rewritable
33. सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता है? – डाटा बेस
34. कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है? – यू. पी. एस.
35. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है? – सिस्टम बस
36. प्रथम गणना यंत्र है – अबैकस
37. विंडोज डम् में, डम् से क्या शब्द बनता है? – Millennium
38. मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है – मोडेम
39. पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं? – वार्म बूटिंग
40. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है? – टैक्स्ट एडीटर की

41. कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है – सीपीयू में
42. वेबसाइट कलेक्शन है – वेब पेजेस का
43. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? – मशीन लैंग्वेज
44. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है – .xls
45. फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं? – फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के  लिए
46. एक्सेल वर्कबुक संग्रह है – वर्कशीट का
47. ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं? – प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर
48. कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं? – डिजाइन से
49. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है? –सिद्धार्थ
50. कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है। मानव द्वारा पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है – सोर्स कोड

51. C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते हैं – हाई-लेवल
52. ASCII का पूर्ण रूप होता है – American Standard Code for Information  Interchange
53. कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है – चार्ल्स बेबेज
54. सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई – 1946 में
55. कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है – सॉफ्टवेयर
56. कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है – सी. पी.यू.
57. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है – जे. एस. किल्बी ने
58. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है? – सिलिकॉन
59. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड
60. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है – बिट

61. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है – बाइट
62. एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है? – GUI
63. वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं? – गेटवे
64. कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं? –  नंबर्स
65. निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है? – ROM
66. एक बाइट का कलेक्शन है – आठ बिट्स
67. CD-ROM किसका उदाहरण है – इनपुट डिवाइस का
68. कम्पाइलर है – स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक
69. वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है? – रैम
70. जावा उदाहरण है – उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज)

71. वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है –  सीपीयू
72. जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है – प्रोसेसिंग
73. वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है – बार कोड  रीडर
74. एक कंप्यूटर प्रोग्राम – अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के  निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।
75. वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं – प्वाइंट-ऑफ-सेल
76. वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स – कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।
77. कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं  –   इनपुट की
78. वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते हैं – प्रणाली यूनिट
79. सॉफ्टवेयर का अर्थ है – प्रोग्राम
80. दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है – Ctrl+P

81. बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है – आठ बिट्स के योग से
82. वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, कहलाती हैं – आइकॉन्स
83. अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं – सुपर  कंप्यूटर्स
84. RAM का पूरा नाम है – रैंडम एक्सेस मेमोरी
85 .विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है  –  ऑपरेटिंग सिस्टम
86. इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है – मिनी कंप्यूटर
87. कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है – ऑपरेटिंग सिस्टम
88. सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है – सुपर कंप्यूटर
89. ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे कहते हैं– वर्ल्ड वाइड वेब
90. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – डॉक्युमेंट्स

91. ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है –  वायरलेस
92. मेन्यू भाग होते हैं – स्टेट्रस बार का
93. वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं – ब्राउजर
94. एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं? – इतने  अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है
95. GUI का पूर्ण रूप है – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
96. वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है? –   हाइपरलिंक
 97. सीपीयू में होता है – एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
98. कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी – ऑपरेटिंग प्रणाली
99. रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ? – ROM में  डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है
100. कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है – प्रिंटर्स

General Knowledge tricks



Goods and service tax (GST)

विशेष दर्जा प्राप्त राज्य 
विषाणु से होने वाली बिमारिया और प्रबावित अंग 

वायुमंडल
जीवाणु से होने वाले रोग 



















Hey, Get Instant News On Our Facebook Page, You'll like it - http://www.facebook.com/rajedunews
Get News Via Email